बेगूसराय। बेगूसराय में अपराधियों के कहर से आमलोग ही नहीं, भगवान भी सुरक्षित नहीं हैं। चोरो ने शनिवार की देर रात को गढ़पुरा थाना क्षेत्र के चर्चित कोरियामा भगवती मंदिर से 20 लाख से अधिक मूल्य का अभूषण गायब कर दिया गया ह। चोरी का खुलासा रविवार को पूजा के लिए पुजारी के पहुंचने के बाद हुआ। इससे इलाके में सनसनी फैल गई है।
चोरी की सूचना मिलने पर मंदिर में आसपास के लोगो की भीड़ जमा हो गई है। जबकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मंदिर की पुजारी देवकला देवी ने बताया कि शनिवार की रात में मंदिर बंदकर घर चले गए थे। आज सुबह मंदिर पहुंचे तो गेट का ताला गायब मिला। उन्होंने बताया कि मंदिर से 10 किलो से अधिक चांदी का मंजूषा एवं झांप, 100 ग्राम से अधिक से सोने का झांप, 10 पीस नाक से आभूषण, 50 पीस से अधिक सोने की टिकली और 1 किलो का अष्टधातु का धूपदानी एवं दीप स्टैंड की चोरी हुई है।
इसके बाद नवनिर्वाचित मुखिया अशोक यादव ने चोरी की सूचना थाने को दी। मालूम हो कि कोरियामा भगवती मंदिर के प्रति लोगो में काफी आस्था है। यहां हर वर्ष 1000 से अधिक बकरे की बलि देते है। मन्नते पूरी होने पर लोग मंदिर में आभूषण भी चढ़ाए जाते है। लोगो का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के कारण कोरियामा गांव में चोरी की चार वारदात हो चकी है। लेकिन पुलिस ने किसी मामले का खुलासा नहीं कर सकी है।
सबसे बड़ी बात है कि गांव के ही गरीब परिवार के दो व्यक्ति मंदिर के बरामदे पर सोते हैं। लेकिन उन्हें भी चोरों की करतूत की भनक नहीं लग सका। घटना की सूचना मिलते ही कोरियामा तथा आसपास के गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। इधर घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है,