बेगूसराय।बेखौफ अपराधियों ने बुधवार की देर रात को बलिया थाना क्षेत्र के लखमिनियां बाजार स्थित करीब आधा दर्जन दुकानों को निशाने में लिया। इसमें चार दुकानों में भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया,जबकि दो दुकानों का ताला तोड़कर लूटपाट का प्रयास किया। घटना को लेकर आक्रोशित व्यवस्थाओं ने गुरुवार को बाजार पूरी तरह बंद रखते हुए सड़क जाम किया। इस दौरान व्यवसायियों ने पुलिस की कार्यशैली का विरोध किया। व्यवसायियों का कहना है कि अपराधी लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस चैन की नींद ले रही है। पुलिस ने व्यवसायियों को मामले का शीघ्र उद्भेदन का आश्वासन दिया, पर बात नहीं बनी।
जानकारी अनुसार अपराधियों ने राजीव रस्तोगी और सुशील जालान की किराना दुकान, गुड्डू सिंघानिया के कपड़ा दुकान, राजीव यादव के इलेक्ट्रॉनिक दुकान का ताला तोड़कर 10 लाख रूपए से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली। इसके बाद कीमती सामान पिकअप वैन पर लोड कर फरार हो गए। दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। व्यवसायियों का कहना है कि घटना सीसीटीवी में फिर भी कैद हो गई है , लेकिन सूचना के बाद पुलिस काफी देर से पहुंची। उन्होंने कहा कि जब तक अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए ठोस उपाय नहीं होगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
उल्लेखनीय हो कि इसके पूर्व बुधवार की शाम को भी अपराधियों ने दिलीप ज्वेलर्स के मालिक दिलीप पोद्दार के साथ लूटपाट का प्रयास किया। लेकिन हल्ला मचाए जाने पर उनके स्टाफ जयप्रकाश सिंह को गोली मारकर घायल कर दिया।