सरायकेला। सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत निर्मल नगर मांझी टोला स्थित श्रीनाथ कॉलेज के पीछे रहने वाले चिंतामणि के घर चोरों ने शनिवार की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने मुख्य दरवाजा तोड़कर 80 हजार नगद समेत 1.5 लाख की संपत्ति की चोरी कर ली। सूचना पर पुलिस पीड़ित महिला का घर पहुंच कर जांच में लगी है।
पीड़िता चिंतामणि ने बताया कि शनिवार की रात व अपनी पुत्री को ट्रेन पर बैठा ने स्टेशन गई थी। इसके बाद रात में दिंदली बाजार स्थित अपने दूसरे मकान में सो गई थी। रविवार की सुबह पड़ोसी ने घर का दरवाजा खुला होने की जानकारी दी। उसने बताया कि सूचना पर वह आनन-फानन में अपने घर पहुंची ,तो वहां से 80 हजार नगद, 1 जोड़ी पायल, 4 सोने का लॉकेट ,कानबाली, मंग टीका, गैस चूल्हा, सिलेंडर व कासा का बर्तन गायब पाए।
मालूम हो कि इन दिनों क्षेत्र के बंद मकानों को निशाने में लेकर चोर गिरोह आतंक मचाए हुए हैं। बताया जाता है कि गिरोह शाम को रेकी कर ताला लगे घरों की शिनाख्त करते हैं और रात में चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। इससे क्षेत्र के लोग सहमे हुए हैं। जबकि पुलिस गश्ती के नाम पर केवल खानापूर्ति कर रही है।