गया।
अज्ञात अपराधियों ने शुक्रवार को शुभम ज्वेलर्स के मालिक सूरज कुमार वर्मा का 17 लाख रुपए के सोना से भरे बैग गायब कर दिया। इसको लेकर रामपुर थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई है। पीड़ित व्यवसाई ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वह सुबह 9:00 बजे अपने घर से दुकान खोलने मोटरसाइकिल से पहुंचे थे। बाइक पार्क कर दुकान खोलने गए तो ताला के पास मल मूत्र लगा पाया। तब मल मूत्र को साफ कराने के लिए बगल की दुकान से पानी लाने चले गए। उन्होंने बताया कि जब पानी लेकर वापस लौटे तो मोटर साइकिल के हैंडल से ज्वेलरी का बैग गायब था। बैग में 17 से 18 लाख रुपए का सोना व दुकान की चाबी और कुछ पुर्जे थे। टाउन डीएसपी राज कुमार साह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।