नवादा। समाहरणालय सभा कक्ष में सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी जसपाल मीणा की अध्यक्षता में हुई जिला परिषद के चुनाव में पुष्पा देवी ने 14 मत लाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बसंती देवी को हराकर जिप अध्यक्ष की कुर्सी पर दूसरी बार कब्जा जमा ली। बसंती देवी को 11 मत मिले। मालूम हो कि पुष्पा देवी को पूर्व मंत्री राजबल्लभ प्रसाद का समर्थन हासिल था। वहीं भाजपा नेता प्रो. सुरेंद्र चौधरी के छोटे भाई की पत्नी निशा चौधरी ने अंतिम क्षण में पाला बदल राजबल्लभ के खेमे में शामिल होकर उपाध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया। निशा को 13 मत तथा पूर्व जिप उपाध्यक्ष गीता देवी को 12 मत मिले। इस तरह निशा एक मत से गीता देवी को शिकस्त दे दी।
इस तरह दोनो पदो पर राजद समर्थित उम्मीदवार ही आसीन हुए। पूर्व मंत्री राजबल्लभ के जेल में होने के कारण उनके भतीजे जिला पार्षद अशोक यादव ने चुनाव की कमान संभाली थी। परोक्ष रूप से पूर्व मंत्री के निर्देशन पर दोनो पदो पर राजद की झोली में गए। दोनो निर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने दल बल से उपर उठकर विकास का संकल्प दोहराया है। निसंदेह इस जीत का असर नवादा की राजनीति पर पड़ना तय है। 25 सदस्यो वाले जिप चुनाव में सताधारी दल के नेताओं को मुंह की खानी पड़ी है। चुनाव में जाति पार्टी सबकी बंधन टूट सी गई। चुनाव परिणाम से नवादा जिले की राजनीति में कई का उदय तो कई के अस्त होना निश्चित माना जा रहा है।