मोतिहारी। पेशी के लिए शनिवार को ढाका अनुमंडलीय न्यायालय पहुंचे एक कैदी ने न्यायालय परिसर में ही अपने गमछे में आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास किया। इससे कोर्ट परिसर में अफरा तफरी मच गई। हलांकि सुरक्षाकर्मियों और अधिवक्ताओं के तत्परता से आग पर तो काबू पा लिया गया पर उसका चेहरा और बाल झुलस गए।
जानकारी अनुसार कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के खरूझा गांव निवासी देवेंद्र ठाकुर मारपीट के एक मामले में पिछले दो माह से मोतिहारी सेंट्रल जेल में है। उसे शनिवार को जेल से पेशी के लिए कैदी वाहन से न्यायालय परिसर लाया गया था। उसके साथ दो अन्य बंदी भी साथ थे। इन बंदियो को न्यायालय के हाजत में ले जाया जा रहा था। इस बीच देवेंद्र ठाकुर ने अपने गले में बंधे गमछे में आग लगा ली।
हालांकि सुरक्षाकर्मियों और अधिवक्ताओं के तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया।लेकिन आग से देवेंद्र ठाकुर का चेहरा और बाल झुलस गया है।जिसका इलाज सिकरहना स्थित अनुमंडलीय अस्पताल मे चल रहा है।इस घटना के बाद पूरे न्यायालय परिसर में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।वही उसके साथ रहे सुरक्षाकर्मियो ने बताया कि पेशी के समय देवेंद्र ठाकुर की पत्नी उससे मिलने आई थी। उसने इस दौरान अपनी को पत्नी को डांटते हुए जल्दी से बेल कराने के लिए कहा।फिर जब उसे जब हाजत की ओर ले जाया जा रहा था,तो उसी समय उसने आग लगाकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। वही मौके पर पहुंचे सिकरहना डीएसपी राजेश कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी इस जांच मे जुटी है कि बंदी के पास माचिस कैसे और कब आयी?