बोकारो।मोबाईल के कारण बीए फाईनल ईयर का एक छात्र कोनार नदी पर निर्मित पुल से 50 फीट नीचे नदी में गिरकर तेज बहाव में बह गया। नदी में बहे छात्र का कोई पता नहीं चल पाया है। उसकी तलाश जारी है। घटना गुरूवार की सुबह की है। छात्र की पहचान बोकारो थर्मल सिक्स यूनिट कैंप एरिया निवासी सुरेश राम के इकलौते पुत्र रमेश कुमार(21) के रूप में की गई है।
जानकारी अनुसार रमेश अपने चाचा के साथ सुबह टहलने निकला था। इस दौरान वह मोबाईल से बात करते हुए कोनार नदी पर बने रेलवे के पुल को पार कर रहा था। वह मोबाईल पर बात करने में इस कदर मशगुल था कि उसे पुल के एक जगह पर स्लैब नहीं होने का ध्यान नहीं रहा और वह नदी में गिर गया।
नदी का बहाव इतना तेज था कि उसे संभलने का मौका तक नहीं मिला। इस पर उसके चाचा ने शोर मचाना शुरू किया तो लोग जमा हुए। छात्र की तलाश जारी है पर उसका पता अब तक नहीं चल पाया है। उल्लेखनीय हो कि पहले भी यहां इस तरह की घटना हो चूकी है पर रेल प्रशासन लापरवाह बना है। इस संबंध में स्टेशन मास्टर शैलेश कुमार का कहना है कि बार बार स्लैब लगवाए जाते है और हर बार चोरी हो जाती है। उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह भी यहां लोहे का स्लैब लगाया गया था।