अररिया। बैंक के खुलते ही हथियार बंद अपराधियों ने धावा बोलकर कर्मचारियों व ग्राहकों को बंधक बनाते हुए करीब 37 लाख रुपए लूट लिए। घटना अररिया के रिहायशी इलाका बस स्टैंड के पास स्थित बैंक बैंक ऑफ इंडिया की है। जहां सुबह 10 बजे जैसे ही बैंक खुला 5-6 की संख्या में आए डकैतों ने बैंक में घुसकर सभी कर्मी व ग्राहकों को अपने कब्जे में ले लिया। और 37 लाख रुपए लूट लिए। अपराधियों के जाने के बाद बैंककर्मी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुॅचकर जांच में जूटी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।
बताया जाता है कि लूट के दौरान अपराधियों ने बैंक के शटर को भी बंद कर दिया था, ताकि बाहर से कोई अंदर नही आ सकें। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि सुबह 9 बजे के करीब बैंक में साफ सफाई के लिए दो की संख्या में सफाई कर्मी कुंदन कुमार और मिथिलेश कुमार पहुंचे थे।उसी दौरान सफाई कर्मियों के बैंक के अंदर प्रवेश करने पर चार से पांच की संख्या में मौजूद बदमाशों ने हथियार दिखाते हुए दोनों को अपने कब्जे में ले लिया और फिर जब थोड़ी देर में बैंक के मैनेजर अखिलेश कुमार पहुँचे तो हथियार दिखाकर कब्जे में लेते हुए बाथरूम में बंद कर दिया। उस समय बैंक में चार से पांच की संख्या में ग्राहक भी मौजूद थे।सभी को बदमाशों ने अपने कब्जे में ले लिया। ग्राहकों को भी बाथरूम में बंद कर बाहर से शटर गिरा दिया गया और लूट की घटना को अंजाम दिया गया। बदमाश अपने साथ ताला भी लेकर आए थे और शटर गिराने के बाद अंदर से ताला लगा दिया बैंक के कैशियर सीतेश रंजन को कब्जे में लेते हुए उनसे टेस्ट रूम का चाभी लेकर चेस्ट में रखें 37 लाख रुपए लूट लिए बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरा के डीवीआर को भी अपने साथ खोलकर लेकर चला गया।
मौके पर मौजूद बैंक के खाता धारक मो. अफसार अली ने बताया कि करीबन 9:45 बजे बैंक खुलने पर वह लोग बैंक के अंदर प्रवेश किये।वह बैंक में पैसा निकासी के लिए पहुंचा था। इसी बीच पांच से छह की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने हॉल में प्रवेश कर बैंक के शटर को सबसे पहले गिरा दिया। उसके बाद मौके पर मौजूद बैंक मैनेजर,कर्मचारी समेत चार से पांच की संख्या में ग्राहकों को हथियार के बल पर अपने कब्जे में ले लिया और सबोंसे मोबाइल छीन बाथरूम में बंद कर दिया।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसपी अशोक कुमार सिंह ने बैंक के मैनेजर समेत कर्मचारियों और ग्राहकों से घटना के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की और बदमाशों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए एसडीपीओ समेत पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। एसपी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि घटना की हरेक बिंदुओं से जांच की जा रही है और जल्दी अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली जाएगी। एसपी के निर्देश पर विभिन्न स्थानों पर नाकेबंदी कर जांच की जा रही है। साथ ही विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी भी की जा रही है।