नवादा।
जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के मांझवे गांव में नीम हकीम के ऑपरेशन के दौरान बुधवार को एक महिला लाछो देवी की मौत हो गई। वह बच्चेदानी का ऑपरेशन कराने नवजीवन इमरजेंसी ट्रामा हॉस्पिटल गई थी। महिला की मौत से आक्रोशित परिजनों ने हंगामा कर अस्पताल में तोड़फोड़ की। डीएम यशपाल मीणा ने घटना की जांच कर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है।
जानकारी अनुसार गैरकानूनी ढंग से संचालित हॉस्पिटल में महिला को दलालों ने बहला-फुसलाकर लाया था। वहां ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि ऑपरेशन के लिए लाछो देवी नवादा हॉस्पिटल जा रही थी। पर दलालों ने बहला-फुसलाकर उसे नीम हकीम के पास ले आए। पर वहां ब्लड और ऑक्सीजन की कोई व्यवस्था नहीं थी, जिसके कारण ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत हो गई। महिला की मौत की सूचना पर गांव वालों की भीड़ नवजीवन इमरजेंसी ट्रामा हॉस्पिटल में जुट गई और हंगामा कर तोड़फोड़ की। इसके बाद महिला के शव को हिसुआ थाना में लाया गया।
