पटना ।
बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में मंगलवार को हंगामे के बाद विपक्षी विधायकों ने वॉकआउट कर दिया। विधानसभा अध्यक्ष द्वारा विधायकों की पिटाई के मामले पर चर्चा की स्वीकृति नहीं दिए जाने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी नेता ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सत्र की आगामी बैठकों में विपक्ष शामिल नहीं होगा।
दरअसल सत्र शुरू होते ही तेजस्वी यादव ने विधायकों की पिटाई का मामला रखते हुए विशेष चर्चा की मांग रखी। पर विधानसभा अध्यक्ष ने इसे मंजूरी नहीं दी। इसको लेकर लंच के बाद दोबारा शुरू हुए विधानसभा की कार्रवाई के दौरान सभी विपक्षी विधायक वेल में आकर जोरदार हंगामा शुरू करते हुए वॉकआउट कर दिया।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सदन में रखे गए प्रस्ताव को अस्वीकार किया गया है। इससे पता चलता है कि सरकार चर्चा से भाग रही है। विधानसभा अध्यक्ष सरकार के कठपुतली बन गए है। उस सदन का क्या मतलब है जहां पढ़ाई, कमाई, दवाई और महंगाई जैसे मुद्दों पर चर्चा ही न हो। इसलिए महागठबंधन का कोई भी सदस्य आगे की कार्रवाई में शामिल नहीं होगा। सदन में प्रस्ताव व अन्य मुद्दों पर चर्चा होती है तो हम शामिल होंगे।