मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर आई हॉस्पीटल के चर्चित आंखफोड़वा कांड मामले में शनिवार को हॉस्पिटल के ऑपरेशन थियेटर, कार्यालय, सेक्रेटरी कक्ष और दवाखाना कक्ष को सील कर दिया गया है। नगर डीएसपी रामनरेश पासवन, ब्रह्पुरा थाना प्रभारी अनिल कुमार गुप्ता और मजिस्ट्रेट की संयुक्त कार्रवाई के तहत सील बंद किया गया ह। मामला प्रकाश में आने के बाद सिविल सर्जन ने डॉक्टर एनडी साहू, डा. समीक्षा सहित चार डाॅक्टरो एवं पांच पारा मेडिकल स्टाफ पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
वहीं दूसरी ओर मिशन मोदी के प्रदेश महामंत्री चंद्र किशोर पराशर ने सीजेएम के न्यायालय में कमिश्नर मिहिर कुमार, जिलाधिकारी प्रणव कुमार, सिविल सर्जन डा. विनय शर्मा, डॉ. सुभाष प्रसाद सिंह, अंधापन निवारण पदाधिकारी एनडी साहू सहित 23 लोगो के खिलाफ परिवाद पत्र दाखिल किया है। इस मामले में सुनवाई 13 दिसंबर को होगी। परिवदी चंद्र किशोर पराशर ने बताया कि 23 लोगो के खिलाफ परिवार दायर किया गया है।
मालूम हो कि बीते दिनो इस अस्पताल में 65 लोगो का मोतियाबिंद ऑपरेशन किया गया था। पर सभी मरीजो की आंखे खराब होने लगी। इसके बाद अब तक 17 लोगो की आंखे निकाली गई है, जबकि 30 की आंखो की रौशनी चली गई है।