दरभंगा। रिश्ते को कलंकित कर भतीजे ने चाची के साथ मिलकर चाचा की हत्या की थी। पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया है और दोनों आरोपी को पकड़कर पूछताछ कर रही है। भतीजा एवं चाची दोनों ने पुलिस के सामने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है । बताया गया है कि चाची और भतीजे के बीच अवैध संबंध था और उनकी प्रेम कहानी में अड़चन न हो इसलिए हत्याकांड को अंजाम दिया गया।
एसडीपीओ बिरजू पासवान ने गुरुवार को बताया कि 23 जून की रात को एपीएम थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव में दुकान में घुसकर बेचन महतो की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। घटना को लेकर शुरू हुए अनुसंधान में मृतक की पत्नी पूजा देवी और उसके भतीजे सुशील कुमार महतो की भूमिका संदिग्ध मिली। इस पर दोनों के मोबाइल का सीडीआर निकाला गया तब मामला खुलकर सामने आया।बुलाकर पूछताछ की गयी तो सारा मामला सामने आ गया। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
सुशील एवं पूजा के बीच तीन वर्षो से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी दौरान बेचन ने दोनो को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इसके बाद उसने पूजा पर नजर रखना शुरु कर दिया था। बेचन दोनों के प्रेम प्रसंग में बाधक बन रहा था। इसी कारण पूजा ने ही अपने भतीजे सुशील को बुलवाकर षडयंत्र रचकर अपने पति बेचन की हत्या करवा दी। वही एसडीपीओ ने बताया कि घटना में प्रयुक्त चाकू को बरामद कर लिया गया है।