मोतिहारी। जिले में अवैध ढंग से बालू-मिट्टी का खनन करने वाले माफियाओें के हौसले बुलंद है। पुलिस से गठजोड़ से मदमस्त माफिया अब अधिकारियों को भी निशाना बना रहे है। केसरिया थाना क्षेत्र के सत्तर घाट का एक मामला इसका नमूना है। वहां गंडक नदी में अवैध खनन की सूचना पर पहुंची जिला खनन पदाधिकारी रागिनी कुमारी पर ही माफियाओं ने ताबड़तोड़ चार राउंड फायरिंग कर दी। महिला खनन पदाधिकारी को जान बचाकर भागना पड़ा। माफियाओं ने जब्त ट्रैक्टर को भी छुड़ा लिया। हलांकि घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ है।
हालांकि इस घटना में किसी नुकसान की सूचना नही है।लेकिन इस हमला में महिला खनन अधिकारी किसी तरह अपनी जान बचाकर भागने में सफल हुई है।मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान माफियाओं ने जब्त ट्रैक्टर को छुड़ा कर भागने में सफल रहे। जिला खनन अधिकारी रागनी कुमारी ने जानकारी देते बताया कि लगातार अवैध खनन की सूचना पर आज पुलिस बल के साथ गंडक नदी के सत्तर घाट के समीप पहुंची,जहां खनन हो रहा था।इस पर कार्रवाई करते हुए बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लाया जा रहा था,कि इसी बीच सुंदरापुर गांव के समीप बाईक पर सवार कुछ लोगो ने छापेमारी करने गयी टीम पर फायरिंग करते हुए जब्त किये गये ट्रैक्ट्रर को छुडा ले गये।लेकिन इस दौरान पुलिस बल ने एक चालक शंभू राय को पकड़ लिया।जिसे स्थानीय थाना लाया गया।जिससे पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।