रोहतास। रोहतास जिले के दरिगांव ओपी थानान्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर बीते पांच मार्च को हुए व्यवसायी अपहरण कांड के मुख्य सरगना फजलगंज निवासी शंकर साह उर्फ बवुआन फरान को एसआईटी की टीम ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सरगना के पास से एक बाइक और तीन मोबाईल भी बरामद किए गए है।
रोहतास एसपी आशीष भारती ने रविवार को प्रेसवार्ता में बताया कि जिले के दरिगांव ओपी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित महारानियां प्लांट के निकट 5 मार्च को फजलगंज निवासी व्यवसायी मुन्ना चौधरी को मारपीट कर अपहरण कर लिया गया था। अपहरण के बाद अपहर्ताओ ने उसके परिजनो से डेढ़ करोड़ रूपए की फिरौती मांगी गई थी।
इसको लेकर सासाराम नगर थाना में मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी की त्वरित कार्रवाई में 8 मार्च को अपह्त को बरामद कर लिया गया था। घटना में शामिल सात अपहर्ताओ को भी पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। जबकि मुख्य सरगना फजलगंज निवासी शंकर साह उर्फ बवुआन फरान चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानो पर छापेमारी चल रही थी। इधर एसआईअी को जानकारी मिली कि मुख्य सरगना लालगंज में छिपा हुआ है, जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।