मोतिहारी। जिले के संग्रामपुर थानाक्षेत्र में गत दिनो हुई युवती हत्याकांड का पुलिस ने सफल उद्भेदन करते हुए हत्या में संलिप्त मृतका के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। इस आशय की जानकारी देते हुए डा.कुमार आशीष ने बताया कि 7 सितंबर को एक युवती घर से निकली थी ।लेकिन वापस नही आयी ।जिसको लेकर उसके परिजनों द्वारा संग्रामपुर थाना में आवेदन दिया गया था ।पुलिस आवेदन प्राप्त कर प्राथमिकी दर्ज कर करवाई में जुट गई ।वही 9 सितंबर को घर से एक किलोमीटर की दूरी पर ईख के खेत मे चाकू मारकर हत्या किया शव ग्रामीणों के सूचना पर पुलिस ने बरामद किया । शव मिलते ही एफएसएल की टीम बुलाकर साक्ष्य को जुटाया गया ।वही अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन कर अपराधियो को पकड़ने का निर्देश दिया गया
गठित विशेष पुलिस टीम जिसमे संग्रामपुर थानाध्यक्ष गौतम कुमार,कोटवा थानाध्यक्ष अनुज कुमार,पलनवा थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक,रामगढवा थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान व पुलिस अवर निरीक्षक रंधीर कुमार शामिल थे। उक्त टीम ने तकनीकी व एफएसएल टीम के साथ अन्य स्रोतों से प्राप्त आसूचना के आधार पर वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए एक अभियुक्त कोटवा थाना के अहिरौलिया गांव निवासी राहुल कुमार राम को गिरफ्तार किया है।जिसने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया है कि युवती उसके बहन की ननद थी। जिससे उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था।इस दौरान उसने उसके साथ कई बार शारीरिक सबंध भी स्थापित किया।
घटना के दिन भी उसने अपने साथी सोनू कुमार के मोबाईल से गन्ने के खेत में बुलाया और उसके साथ शारीरिक सबंध स्थापित किया। लेकिन मृतका द्वारा लगातार शादी का दबाब बनाने से क्षुब्ध होकर अपने साथी सोनू द्धारा लाये गये खटका चाकू से हत्या कर दी। एसपी ने बताया कि अभियुक्त राहुल के निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त चाकू,मोबाईल व खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिये गये है।एसपी ने कहा कि इस हत्याकांड में त्वरित विचारण के द्वारा अभियुक्त को कठोरतम सजा दिलायी जाएगी।