Bettiah News: शिकारपुर थाना क्षेत्र के मल्दहिया गांव निवासी अपह्त छात्र इम्तियाज 15 वर्ष की अपहरणकर्ताओं ने फिरौती के 10 लाख रुपए नही देने पर हत्या कर दी। मृतक का शव पुलिस ने रामनगर तौलहा रेलवे ट्रैक के पास से बरामद किया है। ज्ञात हो कि इम्तियाज 12 अप्रैल से लापता था।

अपहरणकर्ताओं ने फोन कर फिरौती के रुप में 10 लाख मांगा था और नहीं देने पर छात्र की हत्या कर देने की दी धमकी दी थी। मामले में परिजनों ने शिकारपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया था। पुलिस गत तीन दिनों से अपह्त की बरामदगी में जूटी थी। वहीं मंगलवार को शव मिलने की सूचना पे परिवार जनों में मातम छा गया। इम्तियाज का शव बगहा पुलिस जिला के रामनगर टौलाहा में मिला है. बताया जा रहा हैं कि छात्र इम्तियाज की बेरहमी से चाकू से गोद गोद हत्या की गई है।
इस संबंध मे अपहृत इम्तियाज की मां व बहन ने बताई की शनिवार को ही देर रात पहले जब इम्तियाज से बात हुई तो उसने गांव के कुछ लोगों के साथ होने की जानकारी दी थी। उसके कुछ ही देर बाद अपहरण का मैसेज मिला। हालाकि उसके बाद से न तो कोई कॉल आया है और न कोई मैसेज। छात्र इम्तियाज का मोबाइल बंद है। बता दें कि छात्र इम्तियाज के अपहरण के मामले में उसकी मां मिशरूम खातून प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें इम्तियाज को अपने मटियरिया विद्यालय में ट्रांसफर सर्टिफिकेट की जानकारी के लिए जाने के क्रम में अपहरण की बात बताई है।
धमकी भरी फिरौती की मांग खुद इम्तियाज के मोबाइल से ही मैसेज भेज कर उसके घर वालों से की गई। परिवार की माली हालत भी उस लायक नहीं है। अधिकांश लोग स्थानीय अथवा पारिवारिक किसी षड्यंत्र का हिस्सा भी इस घटना को मान रहे हैं। वही शव को पुलिस अपने कब्जे मे ले बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है । हालाकी बेतिया पुलिस अभी इस मामले मे कुछ भी नही बता पा रही है । गौरतलब है की शनिवार को इम्तियाज घर से विद्यालय टीसी लेने की बात कह अपने तीन चार दोस्तो के साथ निकला था और आज सुबह तौलाहा रेल ट्रैक के किनारे शव मिला