नवादा। बिहार में पंचायत चुनाव संपन्न होने के बावजूद वोट को लेकर तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस क्रम में चुनावी रंजिश को लेकर जिले के रोह प्रखंड के मरुई पंचायत में मंगलवार को एक युवक का तलवार से कान काटने का मामला सामने आया है। इसे लेकर ग्रामीणों में रोष है। जानकारी अनुसार मरूई पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया मुटुरवा देवी के देवर जय करण यादव समेत चार लोगों ने वोट नहीं देने के नाम पर एक युवक मिथिलेश यादव पर तलवार से प्रहार कर कान काट दिए। घटना में जख्मी युवक रोह थाना क्षेत्र के जागीर गांव का रहने वाला है।
जख्मी युवक मिथलेश ने बताया कि मुखिया के देवर सहित चार लोग स्कॉर्पियो से आए और उसे रुकवा कर कहा कि तुम दूसरे के चुनाव प्रचार में लगे थे और हमें वोट नहीं दिया। इसके बाद सभी मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान मुखिया के देवर ने तलवार निकालकर की सीधे कान पर प्रहार कर दिया जिससे उनकी कान कट गई। फिलहाल लोगों ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना को लेकर ग्रामीणों में मुखिया के प्रति काफी रोष है ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएम और एसपी से मिलकर आरोपितों की गिरफ्तारी और मुखिया को बर्खास्त करने की मांग की है वहीं एसपी घूरत सायली ने कहा कि दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी