नवादा। पंचायत चुनाव में वोट नहीं देने को लेकर सिरदला थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित केंदुआटांड के मुसहरी टोला में मारपीट की घटना के विरोध में शनिवार को ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया । इस मौके पर पहुंचे आवेदक कृष्ण मांझी समेत दर्जनो की संख्या में महिला व पुरूषो ने थाने में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।
महादलित मांझी समाज से आने वाले लाेगो ने आरोप लगाया कि बागेश्वरी गांव के मुखिया उम्मीदवार अनुप लाल यादव व उनके सैकड़ो समर्थको ने शनिवार की रात 11 बजे गांव पहुंचकर एक एक घरो से महिला व पुरूषो को इकट्ठा किया और सामुदायिक भवन में बैठ कर अपने पक्ष में मतदान करने से संबंधित पूछताछ करने लगे।
पूछताछ के बाद मुखिया उम्मीदवार उग्र होकर गाली देने लगे और उनके समर्थको ने कई लोगो के साथ पिटाई की। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। दोषियो को बक्शा नहीं जाएगा। मालूम हो कि शुक्रवार की रात्रि मुखिया उम्मीदवार व उनके समर्थको ने जमकर उत्पात मचाते हुए ग्रामीणों के साथ मारपीट की थी, इसमें महिला सहित आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए।