बेगूसराय।

सांस्कृतिक राजधानी के रूप में चर्चित बेगूसराय में देश के बड़े-बड़े निर्देशक और नाट्य कलाकारो का जमावड़ा 14-18 मार्च तक होने वाले अशीर्वाद राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव में होगा। इसको लेकर तैयारी जोरो पर है। दिनकर कला भवन में होने वाला यह आठवां राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव पद्मश्री बंशी कौल को समर्पित किया गया है। पांचो दिन देश के विभिन्न राज्यो की टीम छह नाटको का मंचन करेगी। इसकी जानकारी देते हुए फेस्टिबल डायरेक्टर अमित रौशन ने रविवार को बताया कि महोत्सव के उद्धाटन के मौके पर राष्ट्रीय विद्यालय, दिल्ली के कार्यकारी निदेशक सुरेश शर्मा, संगीत नाट्य अकादमी के उपसचिव सुमन कुमार, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, राज्य सभा सांसद प्रो. राकेश सिन्हा, डीएम अरविंद कुमार वर्मा समेत कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि व रंगकर्मी , रंग निदेशक मौजूद रहेंगे।
उनहोंने कार्यक्रम की चर्चा करते हुए बताया कि 14 मार्च को विजय तेंदुलकर रचित बाइंडर का मंचन होगा। 15 को सैकत चट्टोपाध्याय द्वारा लिखित आप किस चजी के डायरेक्टर है, 16 मार्च को स्वदेश लिखित कोर्ट मार्शाल तथा 17 मार्च को दो नाटको का मंचन होगा, जिसमें फ्रांज काफका लिखित मकबरे का रखवाला तथा द लस्टिट नाइट शामिल है। महोत्सव के समापन की रात 18 मार्च को प्रयास पटना द्वारा मिथिलेश सिंह लिखित ‘दशरथ मांझी’ का मंचन किया जाएगा।अमित रौशन ने बताया कि आर्शीवाद राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव की शुरूआत 2010 से हुई। इस कड़ी में एक बार फिर से महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।