नवादा। पुलिस चर्चित इंट्री माफिया सरगना अरूण कुमार उर्फ अरूण मुखिया को पटना से गिरफ्तार कर शुक्रवार को नवादा लाई है। उस पर अधिकारियों से मिलीभगत कर अवैध माल लदे ट्रको को जिले में एंट्री करा कर अन्यंत्र भेजने तथा अवैध खनन से करोड़ो की अवैध कमाई का आरोप है। एसपी धूरत सायली ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा। इससे अवैध कारोबार का भंडाफोड़ होगा।
इस मामले में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की जरूरत है। बताया जाता है कि जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला चर्चित माफिया अवैध समानो से लदे ट्रको को कोडिंग सिस्टम के माध्यम से नवादा जिले से दूसरे जिलो में पार कराया करता था। इस मामले में पूर्व में भी उसकी गिरफ्तारी हुई थी। पर वह जेल से बाहर आने के बाद फिर से अवैध धंधे में लिप्त हो गया।
खराठ सहित कई बालू घाटों से अवैध उत्खनन करा कर भी इंट्री माफिया अरुण गाढ़ी कमाई किया करता था। 6 दिसंबर 2021 को खराब बालू घाट पर अवैध उत्खनन के दौरान दिन के 11 बजे जांच में गए प्रशासनिक अधिकारियों पर हमला कर दिया था। जिसमें अधिकारी सहित कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे ।उस दिन भी अपने गुर्गों के सहारे पुलिस को भगाकर अरुण अपने को सुरक्षित करने में कामयाब हो गया था । घटनास्थल से कई लोडेड ट्रक भी बरामद किए गए थे ।इस घटना के बाद नवादा के एसपी धूरत सायली के कड़े रुख के कारण वह नवादा छोड़कर भाग चला था ।एसपी ने टीम गठित कर हर हाल में अधिकारियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए ।जिसके परिणाम स्वरूप पटना के बुद्धा कॉलोनी से माफिया अरुण को गिरफ्तारी में पुलिस को सफलता मिली ।गिरफ्तार कर शुक्रवार को नवादा लाकर पूछताछ की जा रही है ।
एसपी ने कहा है कि कई अहम जानकारियां भी दी जाएगी ।जिससे अवैध कारोबार का भंडाफोड़ हो सकेगा ।इस मामले में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की भी भूमिका की जांच की जरूरत है ।क्योंकि अरुण प्रशासनिक अधिकारियों के सहारे ही अवैध कारोबार का खेल खेल रहा था।जिसकी जानकारी नवादा के डीएम यशपाल मीणा को भी था, पर उनकी रुचि नही लिए जाने के कारण वह फलफूल रहा था। जिसे एसपी ने सबक सिखाई।