पटना।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को सचिवालय के पास आयोजित कार्यक्रम में राज्य में इलेक्ट्रिक बसों व आरामदायक अन्य बसों को परिचालन की शुरुआत हरी झंडी दिखाकर किया। इसमें जिला मुख्यालय को जोड़ने के लिए 95 सुसज्जित व अत्याधुनिक आरामदायक बसें और 25 इलेक्ट्रिक बसें शामिल है। कार्यक्रम में जहानाबाद, बक्सर, गया और मधेपुरा जिला में 10.37 करोड़ की लागत से निर्मित जिला परिवहन कार्यालय सुविधा केंद्र का भी शुभारंभ किया गया। इस दौरान सीएम नीतीश ने इलेक्ट्रिक बस से यात्रा कर विधानसभा पहुंचे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के आम नागरिकों को सस्ती,सुलभ,सुरक्षित और अत्याधुनिक सुविधा युक्त परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार कार्य हो रहे हैं। पटना शहरी क्षेत्र में 120 सिटी बसें चल रही है,जिसमें प्रतिदिन 50 हजार से अधिक यात्री सफर कर रहे हैं। राज्य में इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन नई पहल है, जिसमें धन की बचत के साथ-साथ प्रदूषण रहित यात्रा संभव है। अत्याधुनिक बसों का परिचालन राजगीर, मुजफ्फरपुर व पटना नगर सेवा के लिए किया जाएगा।
नीतीश कुमार ने कहा कि बाहर से आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए पटना एयरपोर्ट को भी जोड़ा जा रहा है। यात्रियों की सुविधाओं के तहत मोबाइल पास, प्रीपेड ट्रैवल कार्ड और ई-टिकटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। फिलहाल 70 नई लक्जरी, सेमी डिलक्स एंव डीलक्स बसों की शुरुआत हुई है। जिसमें 15 एसी लग्जरी बस, 25 डीलर और 30 सेमी डीलर बसें शामिल है। उन्होंने कहा कि वातानुकूलित दो इलेक्ट्रॉनिक बसे,सीसीटीवी और इमरजेंसी बटन व अलार्म युक्त है।
बिहटा सिकंदरपुर में अत्याधुनिक इंस्पेक्शन एवं सर्टिफिकेशन सेंटर बनाया जा रहा है। इसमें सभी व्यवसायिक वाहनों की फिटनेस जांच आधुनिक मशीनों से की जाएगी। सभी जिलों में सभी सुविधाओं से युक्त तकनीकी आधारित मोटर वाहन चालन प्रशिक्षण विद्यालय की स्थापना पीपीपी मोड पर कराने की पहल चल रही है। कार्यक्रम की शुरुआत में परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने पौधा एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मौके पर उप मुख्यमंत्री तारा किशोर प्रसाद, रेनू देवी, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, मंत्री अशोक चौधरी के अलावा सीएम के प्रधान सचिव चंचल कुमार, सचिव अनुपम कुमार, परिवहन आयुक्त सीमा त्रिपाठी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
Also read: Easy Ways to Get Rid of Rotten Egg Smell in House.