बगहा। भैरोगंज थाना क्षेत्र में एक 14 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ 60 वर्षीय बुजुर्ग के द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। करीब 6 महीने पहले घटी इस शर्मनाक घटना को ग्रामीण पंचाे ने पंचायती कर दबाने का प्रयास भी किया और नाबालिग की आबरू की कीमत दो लाख रूपए लगा दिया था, लेकिन पंचायतनामा का कागज वायरल होते ही एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोषी महिला थानाध्यक्ष उमाशंकर मांझी को निलंबित कर दिया है।
पंचनामा में आरोपित बुजुर्ग ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की बात स्वीकार किया है। पीड़िता ने बताया कि रिश्ते के दादा मुखलाल साह(60) ने उसके परिजनो को खबर भिजवाई की उसके घर में कोई नहीं है। इसलिए खाना बनाने के लिए उसे बुलवाया। इस क्रम में आरोपित ने जबरदस्ती नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। इससे वह नाबालिग गर्भवती हो गई, जिसके कुछ दिनो बाद परिजनो ने बदनामी के भय से उसका गर्भपात चुपचाप तरीके से करा दिया। इस घटना के कुछ दिन बाद आरोपित ने डारा धमका कर उसके साथ दोबारा संबंध स्थापित किया। इस पर नाबालिग ने परिजनो से आपबीती सुनादी। तब पीड़ित के परिजन मामले को थाने लेकर पहुंचे थे।
थाने में पहुंचने की बात पर ग्रामीणों ने गांव में पंचायत बैठा दी। पंचायत में मौज्ूद पंचो ने तालिबानी फैसला सुनाते हुए मामले को दो लाख में रफा दफा कर दिया। इसके बाद परिजनो ने महिला थाना से आवेदन वापस ले लिया था। पर पंचनामा का कागज वायरल हो गया और इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को हो गई।