बेगूसराय। जिले के मंसूर चक थाना क्षेत्र से अपह्त युवक का सिर कटा शव रविवार को बछवाड़ा थाना क्षेत्र के झमटिया गंगा घाट के समीप से बरामद किया गया है। उसका अपहरण 14 अगस्त की शाम को किया गया था। शव मिलने के बाद परिजनो में कोहराम है। मृतक की पहचान मंसूर चक थाना क्षेत्र के अहियापुर निवासी राजीव कुमार चौधरी के पुत्र राजा बाबू चौधरी के रूप में किया गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच दरभंगा भेज दिया है।
गोविंदपुर पंचायत-दो के मुखिया राममूर्ति चौधरी ने बताया कि विगत 14 अगस्त की शाम से अहियापुर निवासी राजीव कुमार चौधरी के पुत्र राजा बाबू चौधरी गायब था। रविवार की दोपहर सिर कटा शव पानी में रहने की सूचना पर पहुंची बछवाड़ा एवं मंसूरचक थाना की पुलिस ने नदी में उपलाते शव को पानी से बाहर निकलवाया। इसके बाद परिजनों ने कपड़ा के आधार पर मृतक की पहचान राजा बाबू के रूप में की है।
बताया जा रहा है कि अहियापुर गांव निवासी राजीव चौधरी ने अपने 27 वर्षीय पुत्र राजा बाबू चौधरी को शराब माफियाओं द्वारा अपहरण किए जाने की शिकायत मंसूरचक थाना में आवेदन देकर किया था। जिसमें कहा था कि विगत 14 अगस्त की शाम उनके पुत्र को अहियापुर निवासी रामप्रवेश दास ने फोन कर अपने घर पर बुलाया तथा पेट्रोल पंप के समीप बदमाशों ने जबरन राजा बाबू को मोटरसाइकिल पर बैठा कर अज्ञात स्थान ले गए। उसी रात फोन करके एक लाख रुपये नहीं देने पर राजा की हत्या की धमकी दी थी।
राजीव चौधरी का आरोप था कि गांव के ही बच्चा चौधरी के पुत्र सुधांशु चौधरी उर्फ गोलू चौधरी शराब का कारोबारी है। इन्हीं लोगों ने शराब चोरी का आरोप लगाकर मेरे पुत्र का अपहरण कर लिया है। उस समय मंसूरचक थानाध्यक्ष रंजन कुमार ठाकुर ने शीघ्र बरामद करने का आश्वासन दिया था। लेकिन घटना के 20 दिन बाद आज गंगा बाया नदी में उपलाता राजा बाबू का शव बरामद किया गया है।