मोतिहारी । जिले में बंजरिया थाना क्षेत्र के सिंघिया गुमटी ओवर ब्रिज के नीचे बीती रात अचानक आग लगने से दो घर जल कर राख हो गये।जिसमें बेटी की शादी के लिए घर में रखे सामान नगद के सहित कई बकरियां,बत्तख और मुर्गियां जल गई। घर में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।सूचना मिलते ही मौके पर बंजरिया थाना की पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड की गाड़ी के साथ अंचलाधिकारी मणि कुमार वर्मा मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया।लेकिन तब तक आग से दो घर पूरी तरह जल गये।
मिली जानकारी के अनुसार आग लगी की इस घटना में रमेश चौधरी और हरेंद्र चौधरी का घर पूरी तरह जल कर राखा हो गया। बताया जा रहा है कि अग्नि पीड़ित मजदूर रमेश चौधरी की बड़ी बेटी काजल की बारात 25 नवम्बर को लक्ष्मीपुर से आने वाली थी।जिसकी पूरी तैयारी उसने कर रखी थी,लेकिन मंगलवार की शाम में अचानक घर में आग लगने से शादी के लिए रखा सभी सामान और घर का अन्य सामान भी जल कर राख हो गया।जिस कारण अब उसकी बेटी की शादी करने बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है।
मौके पर पहुंचे बंजरिया अंचलअधिकारी मणि कुमार वर्मा ने बताया कि अंचल निरीक्षक को क्षति आकलन का निर्देश दिया गया है।रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दी जाएगी।