नई दिल्ली।
चुनाव आयोग ने शुक्रवार को चार राज्यों पश्चिम बंगाल, असम, केरल एवं तमिलनाडु और 1 केंद्र शासित प्रदेश पांडुचेरी के लिए चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा कर दी। पश्चिम बंगाल में 8 और असम में 3 चरणों में मतदान होगा। वहीं तमिलनाडु, केरल और पांडुचेरी में एक चरण में मतदान होंगे। सभी राज्यों के चुनाव नतीजे 2 मई को आएंगे। इसके साथ ही सभी राज्यों में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने शुकव्रार की शाम संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पांचों राज्यों की कुल 824 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा। इसमें 8 . 68 करोड़ मतदाता भाग लेंगे। राज्यों में कुल 2 . 71 लाख मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 3 लाख सर्विस मतदाता इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव के दौरान कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा।
चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में 27 मार्च, 1 अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को मतदान कराने की घोषणा की है। वही असम में 27 मार्च, 1 अप्रैल और 6 अप्रैल को मतदान होगा। जबकि केरल तमिलनाडु और पांडुचेरी में एक ही तिथि 6 अप्रैल को मतदान की तिथि निर्धारित की गई है। मालूम हो कि असम विधानसभा का कार्यकाल 31 मई, तमिलनाडु का 24 मई, पश्चिम बंगाल का 30 मई, केरल का 1 जून और पांडुचेरी का 8 जून को समाप्त होने वाला है। असम में 126, तमिलनाडु में 234, पश्चिम बंगाल में 294 ,केरल में 140 और पांडुचेरी में 30 विधानसभा सीटें हैं।