गिरिडीह। सरिया थाना से महज आधा किलोमीटर और डीएसपी के सरकारी आवास से सटे ट्रांसपोर्टर अरूण अग्रवाल के घर से छह लाख के जेवर व एक लाख नगद छिनकर फरार हो गए। घटना को चार अपराधियों ने हथियार के बल पर मंगलवार की शाम को अंजाम दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी अनुसार मंगलवार की देर शाम गृहस्वामी अरूण अग्रवाल बाजार से घर लौटे और पोती को आवाज देकर दरवाजा खोलने को कहा।इसके बाद जैसे ही दरवाजा खुला, तो पिस्तौल और चाकू से लैस अपराधी ने ट्रांसपोर्टर अरुण अग्रवाल सहित उनकी पत्नी और दो पोतियों को भी अपने कब्जे में लेकर गोदरेज व अलमीरा में रखे समान व नगदी को लूट लिया। करीब दो घंटे तक अपराधियों के द्वारा घर पर लूटपाट मचाया
इस दौरान जिस-जिस कमरे से नगद और जेवर मिला। अपराधी लुटते चले गए। मामले में फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि अपराधियों ने ट्रांसपोर्टर और उनके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट किया या नही, लेकिन दो अपराधी के चेहरे खुले हुए थे, जबकि दो और अपराधी का चेहरा कपड़े से ढका हुआ था। घटना की जानकारी सरिया थाना पुलिस को मिलने के बाद पुलिस भी घटनास्थल पहुंच कर जांच में जुटी हुई हैं।घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ नौशाद आलम घटनास्थल पहुंचे एवं घटना का जाएजा लिया