.ब्लैकबोर्ड पर लिखा है कि SORRY भगवान मेरी रक्षा करना, परिवार को हमेशा खुश रखना।
बेगूसराय । जिले के मध्य विद्यालय डीहपर की आठवीं की छात्रा की हत्या कर उसका शव विद्यालय में ही लटका दिया गया। मंगलवार को गरीब परिवार से आने वाली छात्रा का शव मिलते ही हड़कंप मच गया। आक्रोशित लोगो ने विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं गार्ड को एक कमरे में बंद कर सड़क जाम भी कर दी। वे सभी मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग पर अड़े है। घटना वीरपुर थाना क्षेत्र स्थित विद्यालय की है। मृतका की पहचान मलडडीह निवासी मदन सहनी की पुत्री एवं विद्यालय के आठवीं की छात्रा करीना कुमारी के रूप में की गई है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि करीना रोज की तरह सोमवार को भी विद्यालय आई, लेकिन घर वापस लौट कर नहीं गई। उसके बाद से परिजन उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन कुछ पता नहीं चला। परिजनों ने विद्यालय के शिक्षक से संपर्क किया तो उन लोगों ने भी डांट दिया। मंगलवार की सुबह परिजन एवं ग्रामीण विद्यालय आकर वहां तैनात गार्ड नौला गांव निवासी अमित कुमार उर्फ बड्डी से छात्रा के संबंध में पूछताछ किया तो उसमें सभी को भगा दिया। बाद में विद्यालय खुलने के समय पर छात्र-छात्राएं विद्यालय पहुंचे तो वहां प्रथम मंजिल पर स्थित आठवीं (बी) वर्ग कक्षा में पंखा के सहारे फंदे से लटका शव देखकर हड़कंप मच गया।
शव को देखकर स्पष्ट रूप से आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद उसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने में लगी हुई है, लेकिन लोग एसआईटी द्वारा जांच किए जाने पर ही शव निकालने की बात पर डटे हुए हैं। लोगों का कहना है यह विद्यालय नहीं अपराध का अड्डा हो गया है। मामले की सीआईडी या सीबीआई से जांच हो तथा आरोपी को पकड़ा जाए तभी हम लोग विद्यालय चलने देंगे, नहीं तो विद्यालय बंद रहेगा।
मौके पर जुटे लोगों का कहना है कि गार्ड की मिलीभगत से हत्या के बाद शव को फंदे से लटका कर, आत्महत्या का रूप देने के लिए ब्लैक बोर्ड पर भी कुछ-कुछ लिख दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि रात में भी हम लोग जब स्कूल पर आकर गार्ड से विद्यालय का कमरा चेक करना का अनुरोध किया तो उसने भगा दिया और कहा कि सभी वर्ग कक्ष चेक करके बंद किया गया है। अगर कल शाम में सभी वर्ग कक्ष चेक करके बंद कर दिया गया था तो फिर सुबह में ताला बंद कमरे के अंदर गरीब परिवार की छात्रा का शव कहां से आ गया।
मध्य विद्यालय डीहपर के कमरे में संदिग्ध हालत में बरामद हुए छात्रा करीना के शव को काफी कोशिश के बाद मंगलवार की देर शाम पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। भागलपुर से पहुंची फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री (एफएसएल) की टीम एवं रिफाइनरी से आए सीआईएसएफ के डॉग स्क्वायड द्वारा मामले की जांच शुरू करने तथा वरीय पदाधिकारियों द्वारा घटना का उद्भेदन कर आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के आश्वासन पर लोगों ने मृतक छात्रा करीना कुमारी के शव को विद्यालय के कमरे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जाने दिया है। लेकिन ग्रामीणों में आक्रोश और दहशत का माहौल बना हुआ है।
जिस वर्ग कक्ष में छात्रा करीना का शव बरामद किया गया है, उसके ब्लैकबोर्ड पर लिखा है कि SORRY भगवान मेरी रक्षा करना, परिवार को हमेशा खुश रखना। आइ एम सॉरी, यह ओढ़नी मेरी बहन लाई थी, मैं उससे ले लिया, जा रही हूं। मेरे दोस्त मुझे माफ करना, मुझे सबके लिए, बाय-बाय।” पुलिस ने ब्लैकबोर्ड पर लिखे इन शब्दों की फोटोग्राफी कर गहन अनुसंधान शुरू कर दिया है।