बेगूसराय। राज्य सरकार सुशासन की चाहे कितनी भी बातें कर ले पर राज्य के विभिन्न इलाको में बेखौफ अपराधियों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है। बीती रात तेधड़ा थाना क्षेत्र के बनहारा गांव में अपराधियों ने एक सरपंच के घर चढ़कर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में सरपंच के एक पुत्र की मौत मौके पर हो गई, जबकि दूसरा पुत्र निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। पुत्र को बचाने दौड़े सरपंच के पति को मारपीट कर घायल कर दिया।
अपराधियों ने घर में लूट की घटना को भी अंजम दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस मौके से चार खोखा एवं तीन गोली बरामद की है। सदर अस्पताल में तेधड़ा विधायक रामरतन सिंह एवं अंचल मंत्री अवधेश राय सहित बड़ी भीड़ जमा हो गई। विधायक ने शासन प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल उठाया है।
मृतक युवक सरपंच मीणा देवी का पुत्र अवनीश कुमार है, जबकि दूसरा पुत्र रजनीश कुमार घायल है। पुत्र को बचाने दौड़े सरपंच पति को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सरपंच पति सुबोध राय का गांव के ही अपराधियों से दो दशक से विवाद चल रहा है तथा आरोपी अपराधी की मनमानी के कारण कई हत्या हो चुकी है। इसी विवाद को लेकर रात करीब 11 बजे हथियार से लैस 10-15 अपराधियों ने सरपंच के घर पर धावा बोलकर आगे लगा ट्रैक्टर ले जाने लगा।
अपराधियों की चहलकदमी देखकर बाहर निकले सरपंच एवं उसके परिजनों ने विरोध किया, तो अपराधियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दिया। जिसमें मीणा देवी के छोटे पुत्र अवनीश राय की दो गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बड़ा पुत्र रजनीश राय गोली लगने से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल रजनीश को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान अपराधियों ने सरपंच के घर में भी लूटपाट मचाया है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया, सभी लोग अपने अपने घरों में बंद हो गए। लोगों ने पुलिस को सूचना देने के लिए फोन किया तो तेघड़ा थानाध्यक्ष का सरकारी मोबाइल स्विच ऑफ था।
बाद में घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। तेघड़ा डीएसपी के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है, घटनास्थल पर से चार खोखा एवं तीन गोली बरामद किया गया है। इधर, सदर अस्पताल में तेघड़ा विधायक राम रतन सिंह एवं अंचल मंत्री अवधेश राय सहित बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई तथा विधायक ने शासन-प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल उठाया है।