छपरा। छपरा स्थित रिमांड होम के बच्चो ने शनिवार की सुबह होम गार्ड जवान चंद्रभूषण सिंह की हत्या चाकू गोदकर कर दी। घटना की सूचना पर सारण प्रमंडल के डीआईजी विकास कुमार एवं एसपी गौरव मंगला ने मामले की जांच की है। जानकारी अनुसार आज सुबह होमगार्ड जवान रिमांड होम में रह रहे बच्चो का जायजा लेने वार्ड के अंदर गए थे। इस पर सभी बच्चो ने पहले उन्हें पकड़कर जमकर पिटाई की और चाकू घोपकर हत्या कर दी।घटना के वक्त दो अन्य होमगार्ड जवान भी मौजूद थे जिन्होंने किसी तरह चंद्र भूषण सिंह को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल ले गए हालांकि वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वहीं होमगार्ड जवान हत्याकांड को लेकर डीआईजी सारण प्रमंडल विकास कुमार ने एसपी सारण गौरव मंगला के साथ बाल सुधार गृह पहुँच मामले कीजांच किया। डीआईजी विकास कुमार ने बताया कि अभी हत्याकांड की जांच की जा रही है। जांच में प्रथमदृश्या बाल आवासियों द्वारा चाकू घोप कर हत्या करने की बात सामने आई है। सारण पुलिस के वरीय अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं और जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
वही गृहरक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के जिला सचिव दीपक कुमार ने कहा कि गृहरक्षा वाहिनी के जवानो की विषम परिस्थितियों में ड्यूटी करते हुए अपनी जान गंवा रहे हैं । एक दिन पूर्व डोरीगंज थाना में ड्यूटी कर रहे एक जवान की मौत इलाज के लिए पीएमसीएच में जाने के क्रम हो गई थी जिन्हें बालू लदे ट्रक ने रौंद दिया था। वही दूसरे जवान की हत्या बाल आवासियों द्वारा रिमांड होम में कर दिया गया है अगर दोनों घटनाओं में शामिल अपराधियो की पहचान कर उन्हें पकड़ा नही गया था तो आंदोलन किया जाएगा।