बेगूसराय। बेगूसराय पुलिस का बर्बर चेहरा सामने आया है। जहां बगैर महिला पुलिस के एक घर में घुसकर दो महिलाओं को बुरी तरह पीट दिया। इससे भड़के ग्रामीणों ने पुलिस को बंधक बनाकर पथराव किया। पथराव में पुलिस के एक वाहन का शीशा टूट गया। इसकी सूचना पर कई थानो की पुलिस वहां पहुंची और दो लोगो को हिरासत में ले लिया है।
घटना बरौनी थाना क्षेत्र के पिपरा बाबा स्थान के समीप की है। जानकारी अनुसार पुलिस को पिपरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर अर्जुन यादव एवं सरयुग यादव के यहां हथियारबंद बदमाशो के छिपे होने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर पुलिस वहां पहुंची। पुलिस काे देखकर बदमाश भागने लगे।
बदमाशों का पीछा करने के दौरान ग्रामीणों ने इसका विरोध कर दिया और पुलिस को घेर लिया। आक्रोशित स्थानीय लोगों ने पुलिस को बंधक बना लिया तथा पथराव कर दिया। इसके बाद मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंची और ग्रामीण सरयुग यादव सहित दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि बदमाश को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस ने एक घर में घुसकर दिल्ली से आए युवक को पकड़ लिया।
घर वालों ने जब बेवजह घर में घुसने का विरोध किया तो पुलिस ने अपनी खाकी का रूतवा दिखाना शुरू कर दिया तथा गर्भवती मीरा देवी की राइफल के कुंदे से जमकर पिटाई कर दी। उसे बचाने आई बहन खुशबु की भी पिटाई कर दिया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस के साथ एक भी महिला सिपाही नहीं थी, दर्द से कड़ाहते एवं चीख चिल्लाहट की शोर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस की कार्रवाई और भागने से आक्रोशित ग्रामीणों ने वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया।
एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि अवैध हथियार के साथ अपराधी पिपरा में छुपे हुए हैं। इसी सूचना पर बरौनी थाने की पुलिस छापेमारी करने गई थी, उस दौरान पुलिस के कार्य में रुकावट डाली गई है, उन पर कार्रवाई और पूरे मामले की जांच की जा रही है।