बेगूसराय। सोमवार की सुबह गिरफ्तार अपराधी के पास से बरामद अत्याधुनिक हथियार AK-47 के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है। जब्त हथियार बेगूसराय के एक बड़े जनप्रतिनिधि के रिश्तेदार का है। जनप्रतिनिधि का रिश्तेदार चंदन चौधरी ने हथियार और गोली अपने ड्राइवर मंजेश को दिया था।
एसपी अवकाश कुमार ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में बताया कि कपस्या मोहल्ले में एके 47 के साथ अपराधियों के जूटे होने की सूचना पर सोमवार की अहले सुबह छापेमारी की गई थी। छापेमारी में चंद्रदेव कुंवर के पुत्र मंजेश कुमार के पास से एके 47 सहित 2 लोडेड मैगजीन, एके 47 के 104 गोली,अन्न हथियार के 84 गोली और एक मोटरसाइकिल जप्त की गई थी। जनप्रतिनिधि के रिश्तेदार जमीन कारोबारी व ठेकेदार नंदन चौधरी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
एसपी ने बताया की नंदन की गिरफ्तारी के बाद हथियार कहां से और क्यों आया, इसका खुलासा होगा। बरामद एके 47 का सीरियल नंबर विभिन्न जगहों पर सर्कुलेट किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त छापेमारी के दौरान वीडियो वायरल होने के मामले भी संज्ञान में लिया गया है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार मंजेश से पूछताछ के बाद कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। इस दौरान कुख्यात अपराधी गाछी पासवान उर्फ चिरंजीवी को 4.5 लाख के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसके अतिरिक्त साहेबपूर में लूट कांड के आरोपी रूपेश कुमार, शिव कुमार और रवि कुमार को घटना में प्रयुक्त देशी पिस्तौल व गोली बरामद की गई है।