गिरिडीह। उत्तर प्रदेश के उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज को शनिवार को गिरीडीह से एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेकर धनबाद लौटने के क्रम में जिला प्रशासन ने रोकते हुए क्वारेंटाइन में भेज दिया है। जिला प्रशासन ने सांसद को शांति भवन में ही क्वारेंटाइन किया है। जानकारी अनुसार साक्षी महाराज शुक्रवार को गिरीडीह शहर शांति भवन में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थें। यहां पर भक्तों से मिलने के बाद वे धनबाद जा रहे थे। इस बीच गिरीडीह एसडीएम प्रेरणा दीक्षित ने पीछा कर पीरटांड थाना के पास बेरिकेड लगाकर सांसद साक्षी महाराज के वाहन को रोक लिया गया । एसडीएम प्रेरणा दीक्षित ने सांसद से झारखंड में जारी लॉकडाउन की जानकारी व गृह विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग के गाईडलाईन का हवाला देते हुए 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन में रहने की बात कहीं। जिसपर सांसद ने सड़क मार्ग से आने की बात कहते हुए कहा की उन्हें क्वारेंटाइन में रहने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन एसडीएम ने नियम का हवाला देते हुए सांसद से लॉकडाउन के नियम का पालन करने का आग्रह किया । बाद में सांसद ने गिरीडीह डीसी से भी बात की, लेकिन बात नही बनी।