पटना
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सोमवार की सुबह से ही फेसबुक पर लाइव रहकर मुख्यमंत्री नीतिश कुमार पर प्रहार किया और इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा कि आपसे बिहार नहीं संभलता है तो इस्तीफा दे दे। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में नेता प्रतिपक्ष का कोई महत्व नहीं है, जबकि यह संवैधानिक पद है। चार बार पत्र लिखने के बावजूद मुख्यमंत्री ने एक का भी जवाब नहीं दिया। मैं तो कहूंगा कि उनसे बिहार नहीं संभल रहा तो वे अंतरात्मा की आवाज पर इस्तीफा दे, हम बताएंगे कि सरकार कैसे चलाई जाती है।
नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री से पूछा कि गत वर्ष जो एमएलए और एमएलसी के फंड से पैसे लिए गए थे वे कहां खर्च हुए। सरकार ने इस वर्ष भी लिए गए फंड को सरकार कहां खर्च करेगी। कुछ लोग पूछते है कि कोरोना काल में विधायक क्या कर रहे है तो उनलोगों को कहता हूं कि विधायको के पैसे सरकार ने ले लिए है। विधायक बिना पैसे के सहायता कैसे करेंगे। कुछ विधायक अपने निजी पैसे से जनता की सेवा में लगे है। सरकार को विपक्ष से किसी भी तरह का सहयोग चाहिए तो हम तैयार है। जरूरत पड़े तो सरकार हमारा सरकारी बंगले का भी इस्तेमाल कर सकती है।