पटना।पूर्व उप मुख्यमंत्री और भाजपा सांसद सुशील मोदी ने राजद को सचेत करते हुए कहा कि वे मुगालते में न रहे। सीएम नीतिश के स्वभाव में धोखा है। उन्होंने राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की ओर से 2023 में तेजस्वी के सीएम बनने की बात करे जाने पर कहा कि यह उनकी गलतफहमी है। अगर राजद समझती है कि नीतिश कुमार मुख्यमंत्री का पद उन्हें दे देंगे तो वे मुगालते में जी रहे है।
सुशील मोदी ने कहा कि जिसने बिहार की जनता को धोखा दिया वह एक बार फिर लालू प्रसाद को धोखा देगा। उन्होंने कहा है कि अगर लालू प्रसाद तेजस्वी को सीएम बनाना चाहते हैं तो इंतजार नहीं करें, अगर वे जदयू के पांच विधायकों को तोड़ लेते हैं तो तेजस्वी को जब चाहे मुख्यमंत्री बना सकते हैं। जब भी मुख्यमंत्री की कुर्सी की बात होगी, वह पलटने से पीछे नहीं होंगे। कुर्सी के लिए वह पहले भी राजद और भाजपा को धोखा दे चुके हैं। अगर राजद ने उनके साथ 2023 में कोई समझौता किया भी है कि तेजस्वी को कुर्सी सौंप देंगे, तो वह इससे मुकर जाएंगे और गठबंधन तोड़ देंगे।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को अच्छी तरह से पता है कि वे न इधर के रहेंगे और ना ही उधर के ही रह पाएंगे। प्रधानमंत्री बनना तो बहुत दूर की बात है, मुख्यमंत्री की गद्दी भी चली जाएगी। नीतीश कुमार को भी यह मालूम है कि वे कभी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं। नीतीश कुमार तेजस्वी को बिहार की सत्ता सौंपने की कभी गलती नहीं करेंगे।