सीवान। निगरानी की टीम ने गुरूवार की सुबह से निबंधन विभाग के तिरहुत प्रमंडल के असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल प्रशांत कुमार के ठिकानो पर छापेमारी कर रही है। निगरानी विभाग ने एआईबी प्रशांत कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपति अर्जित करने का मामला दर्ज किया है, जिसके बाद उनके आवास की तलाशी शुरू है।
जानकारी अनुसार विशेष निगरानी इकाई ने दो करोड़ से ज्यादा आय से अधिक होने का केस दर्ज किया है। विभाग ने कोर्ट से सर्च वारंट लेने के बाद एआईजी प्रशांत कुमार के सीवान स्थित पैतृक आवास के साथ मुजफ्फपुर और पटना के उनके ठिकानो पर छापेमारी कर रही है।
उल्लेखनीय हो कि बिहार स्पेशल विजिलेंस यूनिट ( एस वी यू ) के द्वारा निबंधन विभाग के तिरहुत प्रमंडल के असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल प्रशांत कुमार के सीवान के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महादेवा मालवीय नगर स्थित पैतृक आवास सहित पटना के बोरिंग रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास अलखराज अपार्टमेंट व उनके मुजफ्फरपुर के कार्यालय और आवास पर निगरानी की छापेमारी हो रही है।