Tuesday, 21 May 2024 || 00:19

शिवहर।शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने को लेकर शिवहर पुलिस ने बुधवार को बागमती दियारा इलाके में शराब माफियाओं पर सर्जिकल स्ट्राइक की। इस दौरान पुलिस-प्रशासन और उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने अदौरी, बेलवा बागमती नदी में नाव के सहारे सघन अभियान चलाकर सैकड़ो लीटर देशी शराब जब्त किया और शराब बनाने वाले भटि्ठयों को ध्वस्त किया। पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय ने बताया कि बागमती दियारा इलाके में शराब बनाए जाने की सूचना पर छापेमारी की गई। जहां से काफी मात्रा में अर्द्धनिर्मित शराब को जब्त करते हुए भटि्ठयों को ध्वस्त किया गया है।

पुलिस अधीक्षक अनन्त कुमार राय ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बागमती दियारा इलाके में शराब बनाई जा रही है।जिस पर काफी संख्या में पुलिस बलों के साथ दियारा इलाके छापेमारी कराई गई है। जहाँ काफी मात्रा में अर्द्ध निर्मित शराब व भठ्ठी को ध्वस्त किया गया है। SP ने बताया कि शराब माफिया को चिन्हित कर उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

बता दें कि नेपाल से बागमती नदी की रास्ते भी शराब लाने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिसके बाद पुलिस टीम नाव से बागमती नदी में अभियान चलाया है। SP ने बताया कि शराब के कारोबारियों, तस्करों की धरपकड़ और अड्डों की पहचान के लिए ड्रोन कैमरे का सहारा लेना शुरू कर दिया गया है। अलग-अलग इलाकों में पिछले कुछ दिनों से चल रहे इस अभियान ने शराब के तस्करों की नींद हराम कर दी है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version