रांची। सुधा डेयरी के लापता इंजीनियर सुजीत कुमार को 27 दिन बाद बुधवार को रांची पुलिस ने खादगढ़ा बस स्टैंड से सकुशल बरामद किया है। बताया जा रहा है कि इंजीनियर सुजीत कुमार बगैर बताए घूमने चले गए थे। इस दौरान वह कोलकाता, दिल्ली , मुंबई सहित कई जगहों पर घुमे। वहीं पुलिस इनकी तलाश में चप्पा चप्पा खंगाल रही थी। पुलिस उनसे पूछताछ करने में जुटी है।इंजीनियर ने बताया कि डिप्रेशन में राँची से भागा था।
जानकारी अनुसार सुजीत कुमार 22 दिसंबर की सुबह ड्यूटी के लिए निकले थे। सीसीटीवी फुटेज में वे प्लांट के अंदर आते भी दिखें। इसके बाद उनका कोई पता नहीं चल पा रहा था। इसको लेकर उनकी पत्नी सहित परिजन सुधा डेयरी के गेस्ट हाउस पहुंचे थे और इसकी सूचना पुलिस को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने एसआईटी गठित की थी।
लापता इंजीनियर की तलाश में जुटी थी। इस क्रम में टेक्निकल सेल से पुलिस को सूचना मिली कि वह बिहार के पूर्णिया में है। इस सूचना पर धुर्वा थाना पुलिस की एक टीम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में वहां गई थी। इस दौरान इंजीनियर बस से रांची पहुंचा था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। धुर्वा थाना पुलिस उसे अपने साथ ले गया है।जिससे पूछताछ जारी है।धुर्वा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि इंजीनियर सुजीत कुमार राँची से भगाने के बाद गोला,धनबाद,कोलकाता,भागलपुर,देवघर,पूर्णिया में रहा। जब पुलिस पूर्णिया में मोबाइल लोकेशन के आधार पर पहुँची तो पूर्णिया से भागकर राँची आया।मोबाइल लोकेशन के आधार पर ही खादगढ़ा बस स्टैंड से बरामद कर लाया गया।