पटना। आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी को लेकर हजारों छात्रों ने पटना सिटी अनुमंडल के फतुहा जंक्शन पर रेलवे ट्रैक जाम कर हंगामा किया। इससे रेल परिचालन प्रभावित हुई। रेलवे ट्रैक पर जमे छात्रों को हटाने के लिए रेल प्रशासन की टीम मान मनौव्ल करती रही। जबकि छात्रों ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। वही जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने सोमवार की रात आंदोलित छात्रों को समर्थन देते हुए 28 जनवरी को पटना में बड़ा विरोध प्रदर्शन करने का है एलान किया है।
दूसरी ओर मंगलवार को छात्रों ने बिहार शरीफ रेलवे ट्रैक को जाम किया। आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए सैकड़ों की संख्या में पहुंचे छात्रों ने 9 बजे श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया। जिसके कारण कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया। जाम की सूचना पर पहुंचे डीएसपी और एसडीओ ने छात्रों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया।
वहीं नवादा जिले के सैकड़ों छात्रों ने उग्र प्रदर्शन कर नवादा रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की ।स्टेशन पर खड़ी रेल के इंजन में आग लगा दी ।जिससे तीन दमकल एक साथ काम कर आग बुझाई ।नवादा के सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती ने बताया कि उग्र छात्रों ने प्रदर्शन के बाद स्टेशन पर तोड़फोड़ कर भारी उत्पात मचाया ।जिस कारण गया- हावड़ा एक्सप्रेस तथा जमालपुर गया पैसेंजर को रद्द कर दी गई है । उन्होंने बताया कि कामाख्या एक्सप्रेस का रूट बदल दिया गया है ।छात्रों के तोड़फोड़ और धांधली के कारण एक दर्जन मालगाड़ी दूसरे स्टेशनों पर खड़ी है । रेल पटरियों को भी भारी नुकसान पहुंचाया गया है। बेकाबू छात्रों की भीड़ ने कई रेल पटरी को अलग कर दिया है। सुरक्षाबलों की संख्या कम रहने के कारण छात्रों के उग्र भीड़ के सामने सब भाग खड़े हुए थे ।बाद में जिला पुलिस बल के जवानों ने समझा-बुझाकर भीड़ पर नियंत्रण किया ।अगर जिला पुलिस बल के जवान अचानक पहुंचकर स्थितियों को नियंत्रित नहीं करते तो संभव था कि स्टेशन में भी आग लगा दी जाती ।छात्रों का आरोप है की परीक्षा में धांधली कर सरकार संपोषित लोगों को नौकरी दी जा रही है ।वहीं निरीह छात्रों को बेरोजगार रहने को मजबूर किया जा रहा है ।छात्र संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार अभी नहीं समझी तो उग्र प्रदर्शन कर अस्तब्यस्त कर दिया जाएगा ।स्टेशन पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं ।खबर लिखे जाने तक नवादा से होकर अब तक की कोई ट्रेन नहीं गुजरी है।
आंदोलित छात्रों ने केंद्र और राज्य सरकार पर अभ्यर्थियों के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आरआरबी परीक्षा परिणाम में रेलवे बोर्ड ने घोटाला किया है और विरोध करने पर दमन नीति अपना रही है। छात्रों पर लाठीचार्ज किए गए और 500 छात्रों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। छात्रों से मुलाकात के बाद जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि परीक्षा में धांधली हुई है। सरकार को परीक्षा रद्द करना होगा। छात्रों के भविष्य के साथ खेलने का किसी को अधिकार नहीं है। उन्होंने परीक्षा परिणाम में अनियमितता के विरोध में 28 जनवरी को पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर विरोध प्रदर्शन की घोषणा करते हुए कहा कि वे विद्यार्थियों के हक की आवाज उठाते रहेंगे। हम लाठी गोली खाने को तैयार है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि सरकार ने जुल्म की इंतिहा कर दी। इसे उखाड़ फेंकना आज की जरूरत है।