बेगूसराय। बेगूसराय से अपह्त जीएनएम के छात्र विकास कुमार को सोमवार रात दरभंगा जिले के हथौरी थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया गया है। मौके से अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार किया गया है। अपहरण के दौरान पिटाई से गंभीर रूप से घायल विकास को इलाज के लिए एक निजी क्लिनिक के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। 10 जुलाई को विकास का अपहरण किया गया था।
जानकारी अनुसार जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर निवासी विकास कुमार उर्फ छोटू जीएनएम का छात्र है। वह सहायक थाना क्षेत्र के श्याम नगर में किराए का मकान लेकर रहता था। घटना के दिन उसके किसी दोस्त ने फोन कर बुलाया और अपहरण कर लिया। उसी रात को उसकी पत्नी के मोबाईल पर फोन कर 10 लाख फिरौती मांगी गई थी।
युवक के पिता संजीव कुमार सिंह ने बताया कि मंझौल के एक युवक ने उनके पुत्र को जरूरी काम के बहाने से बुलाया और अपहरण कर लिया। अपहरण के दौरान पिस्टल सटाकर पिटाई का वीडियो भी विकास के पत्नी के मोबाइल पर भेजा गया तथा दस लाख रुपये लेकर कभी पहले पटना, दरभंगा, लहेरियासराय और सिंधिया बुलाते रहे। अपहरणकर्ताओं से हो रही बातचीत के संबंध में लगातार पुलिस को जानकारी दे रहे थे, सोमवार की रात में हथौरी थाना द्वारा उनके पुत्र को विकास के बरामद करने की सूचना दी गई। इसके बाद गंभीर रूप से घायल विकास को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अपहरण की सूचना मिलने के बाद एसपी योगेन्द्र कुमार तुरंत एक्टिव हो गए थे तथा सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई थी। यह टीम तकनीकी सर्विलांस करने के साथ-साथ अन्य इनपुट के आधार पर भी कार्रवाई कर रही थी। इसी दौरान समस्तीपुर और दरभंगा जिला के सीमा पर हथौरी थाना क्षेत्र में अपहरणकर्ताओं के रहने का लास्ट इनपुट मिलने के बाद स्थानीय पुलिस के सहयोग से घेराबंदी कर अपहृत युवक और अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया गया।