पटना। पटना विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव में छात्र जदयू ने अध्यक्ष समेत चार महत्वपूर्ण पदों पर जीत हासिल की है। तीन राउंड की गिनती के बाद अध्यक्ष पद पर छात्र जदयू के आनंद मोहन विजयी रहे। महासचिव को छोड़ सेंट्रल पैनल के चारों पदों पर जदयू ने कब्जा किया है। उपाध्यक्ष के लिए विक्रमादित्य, सचिव पद पर संध्या और कोषाध्यक्ष पद पर रविकांत को जीत मिली है। महासचिव पद पर एबीवीपी के विपुल की जीत हुई है। इस चुनाव में लेफ्ट, जाप और राजद का सूपड़ा साफ हो गया है।
छात्रसंघ चुनाव की मतगणना लगभग 8 घंटे चली। वोटों की गिनती शनिवार शाम 7:30 बजे शुरू हुई और परिणाम की घोषणा रविवार सुबह 3:30 बजे हुई। अध्यक्ष पद पर आनंद मोहन 1350 वोटों से छात्र जदयू की तरफ से जीत हासिल की। उपाध्यक्ष पद के लिए जदयू के बिक्रमादित्य ने एबीवीपी की प्रतिभा को 1 हजार वोट से हराया। सचिव पद पर 2062 वोट से संध्या कुमारी की जीत हुई है। कोषाध्यक्ष पद पर भी छात्र जदयू के रविकांत ने 964 वोट से जीत दर्ज की है।
उल्लेखनीय है कि 2018 के बाद छात्र जदयू का छात्र संघ में अध्यक्ष होगा। पहली बार किसी पार्टी को सेंट्रल पैनल में फुल बहुमत मिला है। जदयू ऐसे ही पहली पार्टी है जिसके चार सदस्य पहली बार सेंट्रल पैनल में होंगे।