Koderma News :- डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगाई में सीबीएसई 12वीं की परीक्षा के दो विषयो में फेल होने के बाद 18 वर्षीय एक युवती के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास का मामला सामने आया है। घटना के बाद आनन फानन में युवती को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रांची रेफर कर दिया। जानकारी अनुसार सीबीएसई का रिजल्ट आने के बाद युवती ने जब अपना रिजल्ट चेक किया तो दो विषय में वह फेल कर गई। युवती मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय हाई स्कूल डोमचांच की 12 वी की छात्रा थी। 12 वी में फेल होने के बाद अप ने अपने कमरे में जाकर दुपट्टा से फांसी लगा ली। इसके बाद फांसी लगाते उसकी बहन ने देखा तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और युवती को किसी तरह नीच उतार कर सदर अस्पताल ले गए। सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर संतोष ने बताया कि वह बेहोशी की हालत में सदर अस्पताल लाई गई थी। जहां चुटी काटने पर वह हल्का शरीर हिला रही थी। गले में फांसी का निशान भी दिख रहा था ।आंख नहीं खोल रही थी। रिम्स रेफर किया गया मगर परिजन उसे फिलहाल हजारीबाग ले गए हैं। युवती की हालत गंभीर है।
