किशनगंज।
ऑल इंडिया मजलिस- ए -इत्तेहादुल मुस्लिमीन( एआईएमआईएम) के महाराष्ट्र से सांसद इम्तियाज जलील के काफिले पर पथराव की घटना हुई है। इस संबंध में उन्होंने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को वे चुनावी सभा में भाग लेने के बाद लौट रहे थे। इस दौरान उनके वाहनों पर पथराव किया गया, जिसमें चार- पांच वाहनों के शीशे टूट गए। साथ ही कई लोग जख्मी हुए हैं। घटना की शिकायत पूर्णिया एसपी से की गई है। एसपी ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है। सांसद जलील ने काफिले पर हुए पथराव के मामले में महागठबंधन के नेताओं पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि किशनगंज के एक रसूखदार नेता के समर्थकों द्वारा इस घटना को अंजाम दिए जाने की संभावना है। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में पथराव की घटना हुई है वह कांग्रेस के विधायक का क्षेत्र रहा है। उन्होंने सवाल के लहजे में पूछा है कि क्या चुनाव प्रचार में दूसरे राज्यों के नेता बिहार नहीं आ सकते। उन्होंने इसे जंगलराज करार देते हुए कहा है कि क्या यहां बाहर ही लोग चुनाव प्रचार के लिए नहीं आ सकते।