नवादा।वन विभाग की टीम ने कौआकोल ब्लाक परिसर से चोरी से कटवाए गए लकड़ी को जोगा-चक गांव से सोमवार को बरामद कर लिया है। हालांकि अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे विभाग पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। इस मामले में एक अधिकारी के शामिल होने की चर्चा है। चोरी गई लकड़ी की कीमत दो लाख बताई गई है।
जानकारी अनुसार अधिकारी ने अपने अधीनस्थ कर्मियों के सहयोग से रविवार की रात ब्लाक परिसर से शीशम के बोटे निजी काम के लिए कटवाए थे। इसके बाद बाकायदा बोटे को चिरवाने एक आरा मशीन तक पहुंचाया गया था। पर इसकी सूचना वन विभाग को मिल गई। इससे भयभीत होकर कर्मियों ने शीशम के बोटे को वहां से हटवा दिया। इधर वन विभाग ने जब्त लकड़ी को खानापूर्ति के लिए अपने परिसर में रखवाया है। पर इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सरकारी अधिकारी को बचाने की कोशिश चल रही है।
इस बाबत रेंजर मानवेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि बरामद लकड़ी की जांच की जा रही है। जांचोपरांत कार्रवाई होगी। वही डीएफओ अवधेश कुमार ओझा ने बताया कि विस्तृत जानकारी रेंजर ही दे सकेंगे।