पश्चिम चंपारण । एसएसबी और बेतिया पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर गुरुवार की रात सूर्यपुर पंचायत के बलिरामपुर गांव से बाइक पर लदे करीब 3 करोड़ रुपए मूल्य का नेपाली चरस जब्त की है। इस दौरान टीम ने बाइक सवार एक महिला समेत दो rतस्कराें काे भी पकड़ा हैं। तस्करों की पहचान चनपटिया थाना के भरवाचाप गांव निवासी रामेश्वर साह के पुत्र दिलीप साह और साठी थाना के सिंहपुर बसंतपुर गांव निवासी भरत साह की पत्नी किरण देवी के रूप में हुई है।
जानकारी अनुसार सिकटा एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट सतीश कुमार गुप्ता को सूचना मिली कि एक महिला तस्कर भारी मात्रा में चरस की खेप लेकर नेपाल से भारत सीमा में प्रवेश कर रही है। सूचना पर एसएसपी ने सिकटा पुलिस को सूचित करते हुए एक टीम का गठन किया। प्रभारी थाना अध्यक्ष बेचू राम के नेतृत्व में जवानों ने बरदही गांव में दक्षिण छटिया घाट के निकट नाकेबंदी की। इसी दौरान एक महिला व पुरुष बाइक पर एक बैग बीच में रखकर जा रहे थे ,जिसे देख एसएसबी और सिकटा पुलिस पीछा करने लगे। दोनों तस्कर अपने पीछे पुलिस जीप को देखकर बाइक से भागने लगे। जवानों ने उनका पीछा करते हुए खदेड़ कर बलीरामपुर गांव के नजदीक पकड़ लिया। पकड़ने के बाद उनकी तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में बैंग से 13 किलो 800 ग्राम नेपाली चरस जब्त किया। जिसमें वाटर प्रूफ पैकेट 400 ग्राम के 24 पैकेट और 200 ग्राम के 21 पैकेट चरस निकला।
इसकी पुष्टि एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट गुप्ता ने करते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पड़ोसी देश नेपाल की ओर से भारी मात्रा में चरस की खेती भारत सीमा में एक महिला तस्कर द्वारा लाई जा रही है। थाना प्रभारी राम ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर महिला सहित दोनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।जब्त चरस के साथ एक बाइक भी जब्त की गई है। छापेमारी दल में एसएसबी के एएसआई अमित कुमार, अजय कुमार राम, मोहम्मद सलीम, प्रसून कुमार मुर्मू के अलावा सिकटा थाने के एएसआई रामजीत पासवान सहित कई जवान शामिल थे।