धनबाद। गोविंदपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक भीषण हादसा हुआ। जिसमें एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ( JH-02 AM 0996) कार के अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होने से एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना कौआबांध कलाडीह मोड़ के समीप एनएच- 2 पर बने पुल पर मंगलवार की सुबह करीब छह बजे हुई।
जानकारी अनुसार रामगढ़ जिले के घाटो थाना क्षेत्र से वसीम अकरम अपने परिवार के साथ कार से आसनसोल जा रहा था। इस दौरान गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कालाडीह मोड़ के समीप कार अनियंत्रित होकर 60 फुट नीचे गहरी खाई में गिर गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार नदी के दूसरे किनारे 100 फिट दूरी पर जाकर गिरी। घटनाा में मारे गए लोगों में 2 महिला , 2 पुरुष और एक बच्चा शामिल है। घटना की सूचना पर भारी संख्या में स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद सभी शव को कार से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया गया। घटना में कार के परखच्चे उड़ गए है। घटना के बाद मौके पर पहुॅचें लोगों ने बताया कि कार का मीटर 150 पर बंद हो गया है। इससे संभावना है कि कार की गति 150 किमी के आसपास होगी।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और हाइड्रा की मदद से खाई से कार को निकाला।आशंका जताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के कारण पुल ड्राइवर को नही दिखा तथा कार तेज रफ्तार के कारण नियंत्रित नही कर पाया।जिससे कार पुल के नीचे जा गिरी। मरने वालों में दो की आधार कार्ड से पहचान की गई है। एक का नाम वसीम अकरम और दूसरा का शकील अख्तर है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है।