.पुलिस ने मामले का उद्भेदन करते हुए आरोपी को धर दबोचा हत्या में प्रयुक्त लोहे का रड भी किया गया बरामद
कोडरमा।
तिलैया थाना क्षेत्र के पानी टंकी रोड स्थित रानी सती धर्मशाला के समीप गत 29 जनवरी को घर में संदेहास्पद स्थिति में मिली एक महिला के शव मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। महिला की हत्या उसके पुत्र के दोस्त ने की थी। घटना का कारण दोनों दोस्तों के बीच एक युवती से प्रेम को लेकर विवाद होना बताया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयोग की गई लोहे के नुकीले रॉड भी बरामद किया गया है।उल्लेखनीय है कि मृतक महिला मीरा देवी 45 वर्ष का शव संदेहास्पद स्थिति में उसके घर से बरामद की गई थी। मामले के उद्भेदन को लेकर मंगलवार को तिलैया थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारीब ने बताया कि महिला की हत्या के आरोपी थाना क्षेत्र अंतर्गत विद्यापुरी निवासी शशि कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
मौके पर एसपी ने हत्या के कारणों का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक महिला के मंझले पुत्र प्रीतम वर्मा व आरोपी शशि कुमार के बीच एक युवती को लेकर विवाद हुआ था। इस मामले में आरोपी ने दोस्त को सबक सिखाने के उद्देश्य से घर में अकेली उसकी मां की नुकीले रोड से मारकर हत्या कर दी थी। उन्होंने बताया कि मृतका के पुत्र प्रीतम वर्मा का एक दूसरे जिले के युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर मतभेद हो गई थी। जिसे सुलझाने का जिम्मा शशि ने अपने दोस्त प्रीतम वर्मा को दिया था। जिसके बाद प्रीतम वर्मा लगातार शशि के प्रेमिका के संपर्क में रहने लगा। दोनों के बीच बड़ी दोस्ती को देखकर शशि ने अपने दोस्त को उसके प्रेमिका से दूर रहने की चेतावनी दी थी। घटना को अंजाम देने के बाद शशि वर्मा पटना चला गया था। जिसे छानबीन के दौरान पुलिस पटना से वापस कोडरमा ले आई थी। एसपी ने बताया कि आरोपी ने महिला के हत्या की बात स्वीकार कर ली है।
उल्लेखनीय हो कि गत 29 जनवरी को महिला की संदेहास्पद स्थिति में शव पुलिस ने बरामद की थी। महिला के पति प्रभु प्रसाद वर्मा द्वारा इसे लेकर थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया था। महिला के हत्या के दिन उसका मंझला पुत्र प्रीतम वर्मा किसी काम से रांची गया हुआ था। वहीं बड़ा पुत्र और पति घर के बगल स्थित दुकान पर थे। दोपहर 12:00 बजे जब महिला के छोटे पुत्र घर पहुंचा तो उन्होंने अपनी मां की लाश घर में पड़ी देखी थी। जिसकी सूचना उसके द्वारा अपने पिता और अन्य भाइयों को दी गई थी। वहीं महिला की शव मिलने के बाद पुलिस प्रथम दृष्टया इसे हत्या मानते हुए तफ्तीश शुरू की थी। जिसे लेकर पहले पुलिस ने मृतक के परिवार वालों से पूछताछ की साथ ही सुराग मिलने पर आरोपी को धर दबोचा।