रांची।

लापुंग थाना क्षेत्र के कोयसारा गांव में एक दामाद ने अपनी सास की पीट पीट कर पत्थर से कूचकर हत्या कर दी। घटना गुरुवार रात की है। मृतका की पहचान बेड़ो थाना क्षेत्र के टिकरा टोली गांव निवासी शंकुंतला देवी के रुप में की गई है। घटना को लेकर मृतका की पुत्री सोनी कुमारी ने अपने पित सूरज उरांव सहित सास, ससूर व ननद के खिलाफ थान में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दामाद सूरज उरांव और उसके पिता मोगो चंद्र उरांव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने खुन लगा पत्थर को भी बरामद कर लिया है। छापेमारी में रजत मणिक बाखला बेड़ो डीएसपी, नीरज कुमार पुलिस निरीक्षक , थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार सहित अन्य शामिल थें।
थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार ने बताया कि मृतका शकुंतला देवी की बेटी सोनी कुमारी का सूरज उरांव के साथ लव मैरिज हुआ था। शादी के बाद से ही पति-पत्नी में विवाद चल रहा था। मामले को लेकर महिला थाना में दोनों के बीच काउंसलिंग भी हुई थी। जिसमें पति और पत्नी के बीच अलग-अलग रहने का समझौता हुआ था। कुछ दिन पहले सोनी कुमारी ने एक बच्ची को जन्म दिया है। इसके बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ने लगा। बच्चे की परवरिश और शादी के लिए सोनी कुमारी और उसकी मां शकुंतला देवी सूरत से रुपए की मांग कर रही थी। जिसे लेकर आपस में विवाद चल रहा था। इस दौरान शकुंतला देवी और उसकी बेटी सोनी सूरज के घर कोयसारा गए थे । गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास रास्ते में ही सूरज ने अपनी साथ शकुंतला देवी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।