बेगूसराय|

बेगूसराय के डीआईजी राजेश कुमार ने लापरवाह और खाकी की हनक दिखाने वाले छह पुलिस कर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है, जबकि एक पुलिस अधिकारी को डिमोशन किया गया है। कार्रवाई की जद में आए पुलिसकर्मियों में पांच अधिकारी और दो सिपाही है। डीआईजी ने यह कार्रवाई जिले के एसपी की अनुशंसा पर की है। इस कड़े कार्रवाई से पुलिस अधिकारियों में खलबली है।
एसपी अवकाश कुमार ने गुरूवार को बताया कि शराब बंदी कानून पर मजाक बनाकर शराब पीने के आरोपी एसआई श्रीकांत राय, एएसआई बालेश्वर पासवान एवं सिपाही अभिनव आनंद को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। सिपाही अशर्फी पासवान को उसके आवास से शराब की बोतल मिलने के कारण उसे अनिवार्य सेवानिवृति दे दी गई है। जबकि शराब से संबंधित वीडियो वायरल होने के बाद एएसआई विनोद कुमार पाल तथा रिश्वत लेते पकड़े जाने को लेकर एआई कपिलदेव कुमार को सेवा से बर्खास्त किया गया है। इसी तरह शराब माफिया को सहयोग करने के कारण एसआई ब्रजेश कुमार का डिमोशन कर एएसआई बना दिया गया है।