Pakur: पत्नी की ह/त्या के आरोप में पकड़ा गया कबीरुल शेख मंगलवार देर रात पुलिस कस्टडी फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है लेकिन अबतक कोई सुराग नहीं मिला है। इस मामले में थानेदार समेत सात पुलिसकर्मी लापरवाही के दोषी पाये गए हैं। दोषी दो हवलदार समेत छह पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है। थानेदार को फिलहाल लाइन हाजिर किया गया है।
पाकुड़ एसपी हरद्दीप पी जनार्दन ने बुधवार को बताया कि हत्या के आरोप में मालपहाड़ी ओपी पुलिस ने आरोपित कबीरुल शेख को गिरफ्तार किया था, जो मंगलवार की रात फरार हो गया। थानेदार समेत अन्य पुलिसकर्मी की लापरवाही सामने आयी है। एसडीपीओ अजीत कुमार विमल मामले की जांच कर रहे हैं। एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने बताया कि जांच रिपोर्ट सौंप दी गई है। थानेदार समेत सात पुलिसकर्मी लापरवाही के दोषी पाये गए है। दोषी दो हवलदार समेत छह पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है। थानेदार को फिलहाल लाइन हाजिर किया गया है।
बताया गया है कि बीते मंगलवार को चेंगाडांगा गांव निवासी सुंदरी का निकाह पास के ही गांव ऑटोगली के कबीरुल शेख के साथ हुआ था। सुंदरी वर्तमान में मायके में रह रही थी। मंगलवार को सुंदरी का पति कबीरुल चेंगाडांगा गांव पहुंचा और पत्नी के गले पर स्क्रू ड्राइवर से वार कर ह/त्या कर दिया। आसपास के लोगों को जब घटना की जानकारी मिली तबतक आरोपित फरार हो गया।
ग्रामीणों ने घटना की सूचना मालपहाड़ी ओपी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस घटनास्थल से एक स्कू ड्राइवर जब्त किया। मालपहाड़ी ओपी पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति कबीरुल शेख को गिरफ्तार कर लिया लेकिन कबीरुल देर रात पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों को चकमा देकर हाजत से फरार हो गया।