गिरिडीह।
पुलिस ने नक्सल प्रभावित पीरटांड थाना के जंगलों में अभियान चलाकर सोमवार को 3 10- 10 लाख के इनामी माओवादी नक्सली प्रशांत मांझी उर्फ छोटका, सुधीर किसको उर्फ सुलेमान हांसदा और प्रभा दी उर्फ जया दी सहित छह हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार होने वाले अन्य हार्डकोर नक्सलियों में रंजीत टूडू, छोटेलाल हांसदा और उज्जवल गंजू के नाम शामिल है। तीनों इनामी माओवादी संगठन में जोनल कमेटी के सदस्य बताए गए हैं।
इनामी नक्सली सुधीर किसको दुमका के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के काली पहाड़ी गांव तथा पति पत्नी नक्सली प्रशांत मांझी और प्रभा दी जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के जोभी टोला के निवासी हैं। जबकि अन्य हार्डकोर नक्सली रंजीत टूडू और छोटेलाल हांसदा मधुबन थाना के टेसाफूली और ढोलकट्टा गांव तथा उज्जवल गंजू बोकारो के थाना क्षेत्र के मुचरु गांव का निवासी है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी अमित रेनू ने बताया कि पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त ऑपरेशन में यह सफलता मिली है। माओवादियों के पास से AK-47 राइफल, 195 जिंदा कारतूस, दो मैगजीन, दो रेगुलर कार्बाइन के अलावा दो चिप्स रिकॉर्डर, नक्सली वर्दी, पर्चा, एक डायरी और नक्सल संगठन से जुड़े दो पत्र बरामद किए गए हैं। एसपी ने बताया कि इसके अलावा नक्सलियों की निशानदेही पर दुमका से 16 प्वाइंट की एक राइफल, एसएलआर राइफल, दो इंसास राइफल, थ्री नोट 3 की एक राइफल, 315 की एक राइफल, 100 डेटोनेटर और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। एसपी ने बताया कि प्रशांत के खिलाफ 32 और प्रभा के खिलाफ तीन केस दर्ज हैं। जबकि सुधीर किसको के विरुद्ध 23 मामले पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि हार्डकोर नक्सली बैठक कर बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर ऑपरेशन चलाकर नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय हो की हाल के दिनों में पुलिस की कार्रवाई से नक्सली संगठनों में हड़कंप है। गत दिनों पूर्व पुलिस ने पीएलएफआई के 15 लाख के ईनामी जीदन गुड़िया को खुंटी में मुठभेड़ में मार गिराया था। वहीं चतरा में टीएसपीसी के एरिया कमांडर आदेश गंझु उर्फ मंगरा गंझु को पिपरवार से गिरफ्तार किया गया।